IPL 2023 । आज से शुरु हो रहे आईपीएल के 16 वें सत्र का भव्य उद्घाटन होगा। इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के अलावा रश्मिका मंदाना और तमन्नाह भाटिया भी कार्यक्रम पेश करेंगी। पांच साल के बाद आईपीएल में इस बार रंगारंग कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके कारण लोगों में भारी उत्साह है। पिछले कुछ साल कोरोना महामारी को देखते हुए उद्घाटन समारोह नहीं हुए थे। अब इस नये सत्र में कोरोना का खतरा समाप्त होने के बाद आईपीएल पुराने प्रारुप में ही खेला जाएगा। इसकी शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी। गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े 7 बडे से होगी। इस मुकाबले से पहले उद्घाटन समारोह रखा गया है। यह करीब 45 मिनट चलेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना, मंदाना और तमन्नाह के अलावा टाइगर श्रॉफ और अरिजीत सिंह भी कार्यक्रम पेश कर सकते है। दर्शक इस समारोह को टीवी पर लाइव देख सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2018 सत्र के बाद से ही आईपीएल में उदघाटन समारोह का आयोजन नहीं हुआ है। साल 2018 में परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और ऋतिक रोशन जैसे भारतीय सितारों ने कार्यक्रम पेश किया था। वहीं साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण उदघाटन समारोह को रद्द कर दिया गया था।