Adani News- विवादों का सामना कर रहे अडानी ग्रुप को एक और झटका लगा है। ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) ने बुधवार 22 फरवरी को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके और अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड (APML) के बीच महाराष्ट्र में सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट लगाने का हुआ समझौता अब “खत्म” हो गया है। इन दोनों कंपनियों ने सितंबर 2021 में एक गैर-बाध्यकारी मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किया था। यह समझौता महाराष्ट्र के तिरोडा में एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाने के लिए हुआ था।
ओरिएंट सीमेंट ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड (APML) ने इस वेंचर को आगे नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है क्योंकि “वे कुछ कानूनी मुद्दों के कारण सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के लिए जरूरी जमीन के पार्सल को सब-लीज पर देने के लिए MIDC से मंजूरी पाने में सक्षम नहीं हैं”।
सीमेंट कंपनी ने आगे कहा, “ओरिएंट सीमेंट ने APML के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और इसके तहत गैर-बाध्यकारी MoU अब समाप्त हो गया है।”
यह खबर ऐसे समय में आई है, जब अडानी पावर हाल ही में छत्तीसगढ़ स्थित पावर कंपनी, डीबी पावर (DB Power) का अधिग्रहण करने में विफल रहा। अडानी पावर ने करीब 6 महीने पहले 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर के अधिग्रहण का ऐलान किया था, लेकिन वह तय समय में इस सौदे को पूरा नहीं कर पाया।
Adani Power सहित अडानी ग्रुप की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बीते 24 जनवरी से लगातार गिरावट देखी जा रही है। यह गिरावट एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शुरू हुई है, जिसमें अडानी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और शेयरों की कीमतों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। इस रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप की सूचीबद्ध कंपनियों की मार्केट वैल्यू अबतक करीब 10 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है।
Adani Power ने बीते 8 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 96 फीसदी घटकर 8.77 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शेयर बुधवार 22 फरवरी को बीएसई पर 5 फीसदी गिरकर 162.60 रुपये के भाव पर बंद हुए।