Wipro News, Inflation in India: वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी को देखते हुए विप्रो ने अपने सभी नए एंप्लाइज को ई-मेल भेजा है। इस ईमेल में उनसे पूछा गया है, कि वह 6। 50 लाख रुपए के स्थान पर यदि 3,50,000 वार्षिक पैकेज लेने तैयार हों,तो ही उनकी नियुक्ति की जाएगी। विप्रो ने अपने नए प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 3.50 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज तैयार किया है। कंपनी ने अपने ईमेल में वर्ष 2023 बैच के स्नातक श्रेणी के विप्रो के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को 3.50 लाख रुपए के पैकेज में काम करने का ऑफर दिया है। आईटी उद्योग द्वारा काम पर रखे गए इंजीनियर उम्मीदवारों का वेतन महंगाई के बावजूद भी वृद्धि होने के स्थान पर और कम किया गया है। विप्रो ने 20 फरवरी तक सभी चयनित उम्मीदवारों से स्वीकार्यता मांगी है।
Email से दी जानकारी
यह ईमेल 16 फरवरी को भेजा गया है। प्रशिक्षु प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर 5 स्तर की परीक्षा देने के बाद इनका चयन किया जाता है। पास होने के लिए 60 फ़ीसदी अंक हासिल करना जरूरी होता है। उसके बाद कंपनी इन्हें 6.50 लाख वार्षिक का पैकेज देती है। विप्रो के इस निर्णय से करीब 3000 प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रभावित होंगे। विप्रो ने प्रशिक्षण पूरा होने के बाद के आकलन में खराब प्रदर्शन करने वाले 425 फ्रेशर को पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वैश्विक मंदी का असर अब भारत की आईटी कंपनियों में भी दिखने लगा है। वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता को देखते हुए सभी आईटी कंपनियों ने अपने हाथ खींच लिए हैं। अपने खर्च को घटाना शुरू कर दिया है।