Electric Vehicle: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी, ढाई माह में 2.78 लाख EV बिके

Electric Vehicle : देश में लोगों को दोपहिया से लेकर चार पहिया इलेक्ट्रिक व्‍हीकल खूब पसंद आ रहे हैं। इसकारण धीरे-धीरे लोग इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों की ओर से इलेक्ट्रिक व्‍हीकल खरीदने पर कई तरह की सब्सिडी दी जा रही है। आंकड़ों को देखकर लगाता हैं कि इस वर्ष इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की रिकार्ड बिक्री होने की संभावना है। इसके साथ ही, सरकार इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स को चार्ज करने के लिए हाईवे पर चार्जिंग प्‍वाइंट भी तेजी से बना रही है।

सड़क परिवहन एवं राज्‍यमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में कुल 10.20 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पूरे देश में हुई है, जबकि इस वर्ष की अगर बात करें तब 19 मार्च तक 2.78 लाख इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की बिक्री हो चुकी है। बिक्री के इन आंकड़ों से इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स इंडस्‍ट्री से जुड़े लोग काफी खुश हैं। उनका मानना है कि अगर ढाई माह में इतनी बिक्री हुई है,तब अभी तब पूरा वर्ष पड़ा है।  केन्‍द्र सरकार इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स स्‍वामियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए जगह जगह चार्जिंग प्‍वाइंट बनवा रही है। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष इन वाहनों के लिए 25 राज्‍यों के 68 शहरों में 2877 वाहन चार्जिग लगाने की तैयारी है। जिससे वाहन चालक सुविधा अनुसार सडकों पर भी अपने वाहन चार्ज कर सकते हैं।

इतना ही नहीं फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत 9 एक्सप्रेसवे और 16 राजमार्गो पर 1576 चार्जिंग स्टेशनों को भी मंजूरी दी गई है। इन्‍हें लगाने की भी शुरुआत भी जल्‍द होगी। दिल्‍ली-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर 4 दाईं तरफ और 4 बाईं तरफ चार्जिंग स्‍टेशन बनाए जाएंगे। वहीं दिल्‍ली-जयपुर हाईवे पर 20 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्‍टेशन बनाए जा रहे हैं, जिससे वाहन चालक दिल्‍ली के साथ साथ इन दोनों हाईवे पर आराम से सुविधाजनक सफर कर सकें।

Leave a Comment