Global Surfaces IPO ने खींचा निवेशकों का ध्यान

Global Surfaces Premium Listing: आईपीओ के लिहाज से अब तक साल अच्छा नहीं रहा है। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी इस साल अब तक 5-5  फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं। जिसका नकारात्मक प्रभाव आईपीओ मार्वेâट झेल रहा है। लेकिन मंदी के इस बाजार में एक आईपीओ ने ध्यान आकर्षित किया है। इसने न सिर्फ बढ़िया रिस्पॉन्स मिला, बल्कि उसके शेयरों ने लिस्ट होते हा निवेशकों को ग्रीन सिग्नल दिखा दिया।

Global Surfaces IPO Size
हम बात कर रहे हैं प्राकृतिक पत्थरों का प्रसंस्करण और इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज का विनिर्माण करने वाली कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड (Global Surfaces Ltd) के आईपीओ की. ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड के आईपीओ का साइज करीब 155 करोड़ रुपये था. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 मार्च से 15 मार्च तक ओपन रहा. बोली लगने के बाद 20 मार्च को इसके शेयर अलॉट किए गए और सफल इन्वेस्टर्स के डीमैट खाते में 22 मार्च को क्रेडिट हो गए. अंतत: आज यानी 23 मार्च को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए. अब ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड के शेयरों में नियमित ट्रेड शुरू हो गया है.

इन्वेस्टर्स ने Global Surfaces पर दिखाया भरोसा

ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड के आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य के कुल 1,10,70,000 शेयर थे. इनमें से 85,20,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 25,50,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस शामिल था. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये का तय किया था. इस आईपीओ के एक लॉट में 100 शेयर थे और एक रिटेल इन्वेस्टर ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता था. इसका मतलब हुआ कि एक सफल रिटेल इन्वेस्टर्स ने इस आईपीओ में कम से कम 14 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,96,000 रुपये लगाए थे.

Global Surfacesलिस्टिंग

ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड का शेयर आज करीब 17 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. बीएसई पर इसने 163 रुपये और एनएसई पर 164 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कारोबार की शुरुआत की. इस तरह लिस्ट होते ही इन्वेस्टर्स को करीब 17 फीसदी की कमाई हो गई. वहीं पहले दिन के कारोबार में इसका भाव और मजबूत हुआ. कारोबार समाप्त होने के बाद यह करीब 23 फीसदी की तेजी के साथ 172.15 रुपये पर बंद हुआ. यानी हर एक शेयर पर इन्वेस्टर्स को 32.15 रुपये की कमाई हो गई.

रिटेल इन्वेस्टर्स हुई कमाई

पहले दिन के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से देखें तो एक लॉट खरीदने वाले रिटेल इन्वेस्टर्स को 3,215 रुपये की कमाई हो चुकी है. वहीं 14 लॉट खरीदने वाले रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से की वैल्यू 45 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी है. साफ शब्दों में कहें तो इस आईपीओ ने पहले ही दिन अपने इन्वेस्टर्स की झोली भर दी है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. loanvani.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Leave a Comment