Honda Car: होंडा अप्रैल से बढाएगी चुनिंदा मॉडलों की कीमतें, इस कार को खरीदना हो जाएगा महंगा

Honda Car: होंडा कंपनी 1 अप्रैल 2023 से अमेज सेडान की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। अगले महीने से होंडा अमेज बीएस-6 फेज-2 का अनुपालन करने वाले नए इंजन के साथ आएगी जिससे इसकी कीमत में 12,000 रुपये बढ़ जाएगी।होंडा 1 अप्रैल से अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमतें बढ़ाने जा रही है।  कीमत में ये बढ़ोतरी वेरिएंट पर निर्भर करेगा।

वर्तमान में होंडा अमेज की कीमत 6.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।अगले महीने से होंडा अमेज को नए बीएस-6 इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि फेज-2 के तहत लाए जा रहे अपडेटेड रियल ड्राइव एमिशन नॉर्म्स  का अनुपालन करेगा। नया इंजन पहले से कम सीओ2 का उत्सर्जन करेगा। इस इंजन में रियल एमिशन का पता लगाना भी आसान होगा।

मौजूदा जनरेशन की होंडा अमेज 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 89 बीएचपी की पॉवर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दे रही है।

बता दें कि कंपनी अमेज के डीजल इंजन को इस साल के शुरुआत में ही बंद कर चुकी है।अपडेट बीएस-6 नॉर्म्स के लागू होने के चलते कंपनी अपनी डीजल कारों को ही बंद करने जा रही है। अपनी सबसे कम बिकने वाली जैज और डब्ल्यूआर-वी की बिक्री बंद करेगी। इसके अलावा कंपनी चौथी जनरेशन की होंडा सिटी को भी बंद करने जा रही है। अब कंपनी के लाइन-अप में केवल सिटी हाइब्रिड और अमेज (पेट्रोल) की ही बिक्री करेगी। होंडा भारतीय बाजार के लिए खासतौर पर एक नई मिड-साइज एसयूवी मॉडल पर काम कर रही है।

भारतीय सड़कों पर कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। हाल ही में होंडा ग्रुप की सहायक कंपनी होंडा पॉवरपैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से देश में अपनी पहली बैटरी स्वैपिंग सर्विस की शुरूआत की है। यह सर्विस 6 अगस्त से हिंदुस्तान पेट्रोलियम के स्टेशनों पर शुरू की गई है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में नई एसयूवी का खुलासा कर सकती है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाईराइडर, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा से होगा।

Leave a Comment