IPL 2023: क्या हो सकता हैं कि धोनी कप्तान और विकेटकीपिंग करे, लेकिन बल्लेबाजी नहीं

IPL 2023। 15 साल के बाद आईपीएल ने एक नई करवट ली है। सिर्फ एक बड़ी समानता 2008 और 2023 के टूर्नामेंट में है,  तब वहां शायद महेंद्र सिंह धोनी का सभी कप्तानों के ग्रुप फोटो में शामिल होना। धोनी के लिए मानो वक्त ठहर सा गया है। जब आईपीएल की बात आती है, तब चेन्नई सुपर किंग्स इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं दिखता है कि धोनी के परे भी कोई आईपीएल हो सकता है। इसकारण 41 साल के धोनी जो अपने बाएं घुटने में तकलीफ की वजह से परेशान हैं, फिर भी उन्हें कप्तानी और बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त नहीं किया गया है।

मुमकिन है कि आईपीएल 2023 इसके संकेत दे कि ना सिर्फ धोनी बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ी जो अपने आईपीएल करियर को कुछ और सालों तक खींचना चाहतें हैं, तब अतिरिक्त खिलाड़ी वाले क्रांतिकारी बदलाव का कितने बेतर तरीके से इस्तेमाल करते हैं। ये पहले से ही क्यास हैं कि अमित मिश्रा, पीयूष चावला और यहां तक मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे गेंदबाजी का इस्तेमाल सिर्फ गेंदबाज के तौर पर करने के बाद उन्हें 12वें खिलाड़ी के साथ बदला जा सकता है।

क्या धोनी भी खुद के साथ कुछ ऐसा कर सकते हैं? वहां कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका तब निभाएं जब फील्डिंग हो रही हो, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर ना उतरें ? ये सारे सवाल इस आईपीएल के गर्भ में छिपे हुए हैं। धोनी से ज्यादा मैच किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में नहीं खेलें हैं और मुमिकन है कि दिनेश कार्तिक जो सूची में दूसरे नंबर पर हैं, शायद इस साल उनका भी ये आखिरी सीजन हो। एक तरह से देखा जाए तब धोनी की ही तरह कार्तिक ने भी एक अलग तरीके से और अनूठे अंदाज में अपने करियर को एक नई दिशा दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में वहां शानदार कॉमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे तब अगले दो महीने वो खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, धोनी की ही तरह कार्तिक की भी कामयाबी आने वाली पीढ़ी को इस फॉर्मूले पर सोचने को मजबूर करे। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जहां पर आप फुल टाइम क्रिकेटर ना होकर पार्ट-टाइम भूमिका में भी अहम साबित हो सकते हैं। लेकिन, ऐसा करना भी हर किसी के बस में नहीं है वरना आपको इस साल क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और सुरेश रैना भी खेलते ही नजर आते और कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो आपको मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर नहीं आते!

Leave a Comment