IPL 2023: आज होने वाली आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

IPL 2023 | 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का प्रारंभ होने जा रहा है| आईपीएल टी-20 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा| मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं| साथ ही दर्शकों के लिए पार्किंग और परिवहन व्यवस्था की गई है| पार्किंग प्लाट से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए फ्री शटल सर्विस दर्शकों को उपलब्ध होगी| अहमदाबाद के मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा| जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया है|

स्टेडियम में 5 डीसीपी, 10 एसीपी समेत 3000 पुलिस जवान तैनात रहेंगे| 800 जितने प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे| दोपहर 2 बजे से जनपथ से मोटेरा तक रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगा, जो रात 12 बजे तक बंद रहेगा| दोपहर 3 बजे से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा| लोगों के सुविधाजनक आवागमन के लिए बीआरटीएस की 29 और एएमटीएस के रूट भी बढ़ा दिए गए हैं| इसके अलावा मेट्रो ट्रेन सेवा भी रात 2.30 बजे तक उपलब्ध होगी जो प्रति 8 से 10 मिनट पर मिलेगी| अपने वाहन लेकर आनेवाले दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाने की खास व्यवस्था की गई है|

वाहन पार्किंग प्लाट पार्क करनेवाले दर्शकों को स्टेडियम पहुंचाने की मुफ्त व्यवस्था की गई है| ऐसे दर्शकों को ईको गाडी मुफ्त में पहुंचाएगी| स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार की भी व्यवस्था की गई है| अहमदाबाद पुलिस ने मैच देखने आनेवाले दर्शकों से परिवहन के लिए बस और मेट्रो सेवा का उपयोग करने की अपील की है| अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा| जिसके बाद 3, 16, 25 अप्रैल और 2, 7 और 15 मई को टी-20 मैच खेले जाएंगे|