IPL Mausam Prediction: आईपीएल मैच के दौरान अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं

IPL Mausam Prediction| गुजरात में बेमौसमी बारिश के बीच 31 मार्च से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल टी-20 मैच का आगाज होने जा रहा है| मौसम विभाग ने पहले ही 29 से 31 मार्च के दौरान अहमदाबाद समेत राज्य के कई जिलों में बेमौसमी बारिश की भविष्यवाणी की थी| मौसम विभाग की निदेशक मनोरम मोहंती के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य में बेमौसमी बारिश हो सकती है|

हांलाकि कल से शुरू हो रही आईपीएल मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं के बराबर है| लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे| वहीं सौराष्ट्र, कच्छ में हलके से मध्यम बारिश होने की संभावनाहै| मौसम विभाग के मुताबिक अमरेली, जामनगर, भावनगर, राजकोट, बोटाद, भुज, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, नर्मदा, वलसाड, नवसारी, दाहोद, सूरत, अहमदाबाद और गांधीनगर में बेमौसमी बारिश होने की संभावना है| लेकिन कल जोर घटने से बेमौसमी बारिश होने की संभावना कम है|

मार्च महीने में कई दौर में हुए बेमौसमी बारिश से किसानों की कृषि फसलों का नुकसान हुआ है| अहमदाबाद में आज सुबह से आसमान में बादल छा गए और कई बूंदा-बांदी भी हुई|