IPL 2023: आईपीएल में Polard को Bravo ने दिलाया था प्रवेश


IPL 2023 । इंडयिन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और कायरन पोलार्ड ऐसे नाम हैं जिन्होंने कई बार टीमों को विजेता बनाया है। ब्रावो ने आईपीएल में अपना शुरुआत साल 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी। साल 2010 तक मुम्बई के पास रहने के बाद वह सीएसके के पास आ गये थे। ब्रावो ने ही पोलार्ड की तारीफ कर उन्हें मुंबई इंडियंस में प्रवेश दिलाया था। साल .2009 चैंपियंस लीग टी20 और कई टूर्नामेंट में कायरन पोलार्ड ने लाजवाब प्रदर्शन किया। ऐसे में जब ब्रावो ने उनका जिक्र किया तो मुंबई इंडियंस पोलार्ड को खरीदने के लिए तैयार हो गया। नीलामी में कई और टीमों ने भी पोलार्ड पर बोली लगायी।

पोलार्ड का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये के आसपास था,लेकिन टीमों की बोली से यह रकम 3.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। कोलकाता नाइटराइडर्स के पीछे हटने के बाद कायरन पोलार्ड के लिए 3 टीमें दावेदार थीं। तब टाई ब्रेक में चेन्नई ने 6.50 करोड़ रुपये की रकम लगायी और बैंगलोर ने इससे कम। मुंबई इंडियंस ने 6.50 करोड़ रुपये से कुछ ज्‍यादा की बोली लगायी। इसके बाद पोलार्ड मुम्बई के पाले में आ गये। पोलार्ड को 3.50 करोड़ रुपये ही मिले.नियम के मुताबिक,टीमों के पर्स में मौजूद रकम ही खिलाड़ी को मिलनी थी.उससे ऊपर के सारे पैसे आईपीएल के खाते में गए।पोलार्ड ने आईपीएल के डेब्‍यू सीजन में 14 मैचों में 273 रन बनाने के साथ 15 विकेट लिए.वह शुरू से आखिर तक मुंबई इंडियंस का ही हिस्‍सा रहे।