NDTV के अधिग्रहण के करीब Adani Group। प्रणय और राधिका रॉय ने दिया इस्तीफ़ा, Ravish Kumar का क्या होगा?

NDTV के अधिग्रहण के करीब Adani Group। प्रणय और राधिका रॉय ने दिया इस्तीफ़ा, Ravish Kumar का क्या होगा?

भारतीय मीडिया के इतिहास में सबसे बड़े अधिग्रहण की तैयारी चल रही है. एनडीटीवी इन्डिया का अधिग्रहण अब पूरा होते दिख रहा है. मार्केट की हलचल बता रही है की अडानी समूह ने समाचार मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को हासिल कर लिया है। प्रणव रॉय और राधिका राय इस्तीफा दे चुके हैं. खबर यह भी है कि आरआरपीआर ग्रुप में तत्काल प्रभाव से बोडज़् में निदेशक के रूप में सुदीप्त भट्टाचायज़्, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को शामिल कर लिया गया है।

लोगों मे जिज्ञासा है की एनडीवी के बिकने के बाद रवीश कुमार रहेंगे या जाएंगे. यह मावेज़्सट की पहली ऐसी खबर है, जिसकी चचाज़् मावेज़्सट से ज्यादा देश के सियासी गलियारों में है. सियासत इस उलटफेर का अपने हिसाब से आंकलन कर रही है. तो मावेज़्सट इसे आथिज़्क नफे नुकसान के पैमाने से नाप रहा है. यह खबर इस सप्ताह हॉट ट्रेडिंग रहने के आसार है.

अब तक की खबर यही है की आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड से प्रणव रॉय और राधिका रॉय ने इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की ओर से दी गई है। प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया गया है। यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब अडानी समूह एनडीटीवी के अधिग्रहण के बिल्कुल करीब पहुंच गया है। जिससे एनडीटीवी के अधिग्रहण पूरा होने के पहले कदम के तौर पर देख जा रहा है. खबर के मुताबिक अडानी समूह ने समाचार मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को हासिल कर लिया है।

अगस्त से चल रहे प्रयास……

अगस्त महीने में ही अडानी समूह ने आरआरपीआर का अधिग्रहण किया था। एनडीटीवी में आरआरपीआर का 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दंपत्ति ने आरआरपीआर होल्डिंग के निदेशक पद से इस्तीफा दिया है। प्रनॉय रॉय और राधिका रॉय के पास अभी भी एनडीटीवी में 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

ऐसे हुआ उलटफरे

बताया जाता है की रॉय दंपति ने 2009 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी एक कंपनी से 400 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण लिया था। यह कंपनी विश्वप्रधान कमशिज़्यल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) थी। इस कजज़् के बदले वीसीपीएल को वॉरंट को आरआरपीआर होल्डिंग्स के शेयर में बदलने का अधिकार मिल गया था। आरआरपीआर होल्डिंग्स के पास एनडीटीवी की 29.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

रविश कुमार का क्या होगा

यह सवाल आथिज़्क गलियारों में कम राजनीतिक गलियारों में ज्यादा है. एनडीटीवी के फायर ब्रांड एंकर रविश कुमार का क्या होगा. क्या वो इस अधिग्रहण के बाद एनडीटीवी छोड़ देंगे या बने रहेंगे. हालांकी इस सवाल का जवाब न तो रविश ने दिया न कंपनी के नये संभावित मालिकों ने. लेकिन रविश कुमार ने हाल ही अपना नया यू ट्यूब शुरु किया है. जिसके लोग अलग अलग अनुमान निकाल रहे हैं