Top 05 shares this week। इस हफ्ते इन Shares पर रहेगी निवेशकों की नजर

Top 05 shares this week। पूरे सप्ताह भारतीय बाजार में रिकार्ड ऊंचाई दर्ज की गई है. लगातार शेयर बाजार में तेजी दर्ज की जा रहा है. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. लगातार छठे दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है. बीएसई सेंसेक्स 170 अंक की तेजी पर 62682 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 50, 18600 के लेवल को पार कर गया. उतार चढ़ाव भरे बाजार में इस हफ्ते कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। अगर बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं। आईये जानते हैं उन शेयर के बारे में जिनकी खरीदी आपके लिये फायदेमंद होगी.

DELHIVERY 

मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक को अपग्रेड करते हुए इसके लिेए ओवरवेट रेटिंग की राय दी है, और इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 450 रूपये कर दिया है।

Adani ENT

कपंनी ने मुम्बई के धारावी रीडेवलमेंट प्रोजेक्ट की बोली जीती है। अदानी ग्रुप ने 5069 करोड़ की बोली लगाई थी।

ZOMATO

अलीबाबा ब्लॉक डील के जरिए 3.5% हिस्सा बेचेगी। 5.5% डिस्काउंट पर 60 रूपये प्रति शेयर पर ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के जरिए अलीबाबा $20 cr के शेयर बेचेगी।

Ugar Sugar Works

एक्सपर्ट का कहना है कि आपको ₹91 के लेवल पर उगर शुगर वर्क्स के शेयर खरीदना चाहिए. उगर शुगर के शेयरों ने डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल लाइक पेटर्न बनाया है. इससे संकेत मिलते हैं कि शेयर में छोटी अवधि में काफी तेजी आ सकती है. उगर शुगर के शेयरों में आपको 87.7 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए. मोमेंटम इंडिकेटर आर एस आई के हिसाब से ऊपर शुगर का लेवल 70 के ऊपर है, इस वजह से उगर शुगर के शेयरों में काफी तेजी देखी जा सकती है.

JSW Steel

एक्सपर्ट के हिसाब से आप जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को ₹730 के लेवल पर खरीद सकते हैं. डेली चार्ट पर जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों की कीमत लगातार तेज हो रही है, पिछले कुछ दिनों में इसने हायर राइस फॉरमेशन बनाया है. जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में जल्दी आपको 765 का टार्गेट देखने को मिल सकता है.