New Car: अगले महीने कई गाडियां होगी लांच, मारुति से लेकर मर्सिडीज़ तक शामिल

New Car: आगामी अप्रैल महीने में मारुति से लेकर मर्सिडीज़ तक की कंपनियां अपनी गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। मारुति फ्रोंक्स मारूति सुज़ुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में  मारुति फ्रोंक्स को अनवील किया था। यह कंपनी के मौजूदा मॉडल बलेनो पर आधारित होगा। कंपनी ने अबतक इसके लिए 13000 से ज्यादा बुकिग्स हासिल कर ली हैं। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नही आई है, लेकिन इसे अप्रैल मिड में लॉन्च किया जा सकता है। एमजी कामेट ईवी एमजी की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। कॉमेट ईवी पापुलर चाइनीज़ ईवी मॉडल एयर पर आधारित होगी। कार निर्माता द्वारा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश किया जाने वाला दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा, जिसे अप्रैल में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। लैंबोर्डगिनी उरस एस 13 अप्रैल को भारतीय बाज़ार में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वर्तमान में यह कार ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। मर्सडीज एएमजी जीटी 63 ई परफार्मेंस मर्सडीज भारत में अगले महीने एएमजी जीटी 63 ई परफार्मेंस को लॉन्च करने वाली है। यह कार स्पीड और परफार्मेंस पसंद लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसमें 4.0 लीटर वी8 ट्रर्बो इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह इंजन 843 बीएचपी की पावर और 14,00 एनएम टॉर्क जेनरट करेगा। वही इससे केवल 2.9 सेकेंड में 0से 100 किमी की स्पीड हासिल की जा सकती है।

Leave a Comment