Short News: सोना 60 हजार, चांदी 72 हजार के पार

Short News: सोने के वायदा भाव बढ़कर 60 हजार रुपए के करीब पहुंच चुके हैं। चांदी के वायदा भाव भी फिर से 72 हजार रुपए के पार चले गए हैं। शुक्रवार को सोने और चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को चांदी 72,000 रुपए के भाव पर खुली, जबकि इसका पिछला बंद भाव 71,774 रुपए किलो था। इस तरह शुक्रवार को चांदी पिछले बंद भाव की तुलना में 226 रुपए की तेजी के साथ खुली। ‎फिलहाल यह 257 रुपए की तेजी के साथ 72,031 रुपए किलो के भाव पर कारोबार कर रही थी। साथ ही इस समय इसने दिन का 72,094 रुपए का ऊपरी और 71,986 रुपए का निचला स्तर छू लिया। एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने के वायदा भाव हल्की तेजी के साथ खुले, लेकिन बाद में नरम पड गए। एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोना 59,910 रुपए के भाव पर खुला, जो पिछले बंद भाव 59,895 रुपए से 15 रुपए प्रति 10 ग्राम ज्यादा था। हालांकि यह तेजी कुछ देर ही चली। ‎फिलहाल सोना 41 रुपए की गिरावट के साथ 59,854 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने दिन का 59,840 रूपए का निचला स्तर और 59,942 रुपए का ऊपरी स्तर छू लिया। इस तरह सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपए के करीब पहुंच गए। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गए थे।

रुपया 24 पैसे चढ़कर 82.10 पर

  विदेशी पूंजी की आवक और कच्चे तेल के दामों में गिरावट से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 24 पैसे चढ़कर 82.10 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी का लाभ भी घरेलू मुद्रा को मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.12 पर खुला। शुरुआती सौदों में यह 82.16 के 82.10 के बीच कारोबार कर रहा था। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 82.34 प्रति डॉलर के भाव पर आ गया था। रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को बाजार बंद थे। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 102.20 पर आ गया।

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 621.95 अंक बढ़त के साथ 58,582.04 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 177.20 अंक की बढ़त के साथ 17,256.90 के स्तर पर नजर आ रहा था। वैश्विक स्तर पर बैंकिंग संकट की आशंका कम होने से अमेरिकी बाजार भी रातों-रात चढ़ गए। एशियाई बाजार में भी बढ़त देखने को मिल रही है। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 और हैंग सेंग सूचकांक भी भी 2 फीसदी तक  चढ़ गए। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर कंपनी द्वारा अपनी वित्तीय सेवा इकाई के डीमर्जर को मंजूरी देने के बाद फोकस में होंगे। 30 मार्च गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर घरेलू बाजार बंद थे। जबकि 29 मार्च को सेंसेक्स 346 अंकों की बढ़त के साथ 57960 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129 अंकों की बढ़त के साथ 17081 के स्तर पर बंद हुआ था। ‎रिलायंस, आईसीआई बैंक, ‎हिंडाल्को, नेस्ले, अडाणी के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। वहीं सनफार्मा, अपोली, आईटीसी, ए‎शियन पेंट, ‎डि‎विज लैब निफ्टी पर ज्‍यादातर सेक्‍टर के इंडेक्‍स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

Leave a Comment