Stock Market Closing: आईटी ने बाजार को संभाला, ग्रीन सिग्नल पर बंद हुआ कारोबार

Stock Market Closing on 29th March 2023:  लम्बे उतार चढ़ाव और मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को कारोबार मुस्कुराया। बैंकिंग और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स ने शेयर बाजार को संभाला। ग्रीन सिंगनल पर बंद हुये बाजार ने निवेशकों को बुल रन लौटने का भरोसा दिलाया।  आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स  346 अंकों के उछाल के साथ 57,960 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17000 के आंकड़े को पार करते हुए 129 अंकों की तेजी के साथ 17,080 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सभी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. केवल ऑयल एंड गैस ऐसा सेक्टर है जिसके स्टॉक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है. तेजी के आलम ये रहा कि निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 6 गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 44 शेयरों में तेजी रही. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ तो केवल 4 गिरकर बंद हुए.

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 58,064.12 58,087.33 57,524.32 0.0078
BSE SmallCap 26,604.04 26,627.71 26,128.83 1.70%
India VIX 13.63 15.10 13.32 -9.75%
NIFTY Midcap 100 29,775.55 29,833.60 29,291.10 0.0154
NIFTY Smallcap 100 8,852.10 8,867.95 8,706.65 0.0173
NIfty smallcap 50 4,041.65 4,050.40 3,992.50 0.012
Nifty 100 16,918.05 16,962.70 16,791.30 0.0073
Nifty 200 8,875.60 8,896.55 8,806.85 0.84%
Nifty 50 17,080.70 17,126.15 16,940.60 0.76%

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

आज के कारोबारी सत्र में एचसीएल टेक 2.72 फीसदी, एचयूएल 1.98 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.93 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.85 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.70 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.68 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.67 फीसदी, एसबीआई 1.62 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.32 फीसदी, एनटीपीसी 1.22 फीसदी, टाटा स्टील 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि भारती एयरटेल 0.63 फीसदी, रिलायंस 0.56 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Leave a Comment