Swift और Dzire न्यू मोडेल 40 का माइलेज कीमत 8 लाख से भी कम

नई दिल्ली (ईएमएस)। मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट और डिजायर के हाईब्रिड वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों ही कारें 1 लीटर पेट्रोल में 35 से 40 किमी के बीच का माइलेज देंगी। सूत्रों के अनुसार कार को कंपनी 2024 के पहले क्वार्टर में लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि अगले ऑटो एक्सपो में कार लॉन्च करने के साथ ही इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है और ये भी नहीं बताया गया है कि कार में माइल्ड हाईब्रिड इंजन होगा या फिर स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन। लेकिन माना जा रहा है कि ग्रैंड विटारा की तरह ही माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड के ऑप्‍शन के साथ स्विफ्ट और डिजायर लॉन्च होंगी। मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर हाईब्रिड इंजन दिया जाएगा. इस इंजन मारुति ने हाल ही में डिजाइन किया है और इसे आने वाले समय में कई गाड़ियों में देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि इस इंजन के साथ 2024 में स्विफ्ट और डिजायर के साथ ही मारुति की कई अन्य गाड़ियों में भी ये इंजन देखा जा सकता है।मारुति के लिए हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पहले भी दो गाड़ियां आती हैं। मारुति ने सियाज और ग्रैंड विटारा में हाईब्रिड इंजन इंट्रोड्यूस किया था। इसमें से ग्रैंड विटारा में बेहतरीन हाईब्रिड इंजन दिया है। इसमें स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाईब्रिड के ऑप्‍शन हैं। स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड की बात की जाए तो इस इंजन के साथ ग्रैंड विटारा 27.97 का माइलेज देती है। वहीं अब स्विफ्ट और डिजायर ग्रैंड विटारा की तुलना में कम वजन की और छोटी साइज की गाड़ियां हैं। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों ही गाड़ियां 40 किमी। प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती हैं।

हाईब्रिड टेक्नोलॉजी पर टोयोटा के साथ कोलोब्रेशन में कंपनी काम कर रही है। जिसके चलते इन कारों की लागत ज्यादा नहीं बढ़ेगी। स्विफ्ट और डिजायर दोनों के ही शुरुआती मॉडल 7.5 लाख रुपये तक लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कुछ भी सही से नहीं कहा जा सकता है क्योंकि ये कारों के फीचर्स पर भी काफी निर्भर करेगा कि कार की कीमत क्या होगी। वहीं डिजायर और स्विफ्ट का डिजाइन भी बदला जा सकता है। हालांकि नए डिजाइन के साथ स्विफ्ट के लॉन्च होने की चर्चा अभी से है।