Zomato News: सिर्फ 89 रुपये में मिलेगा घर जैसा खाना, जोमैटो ने शुरू की नई सर्विस

Zomato Service News, Zomato Everyday : अगर आप घर से दूर रहते हैं और घर जैसा खाना खाने के लिए तरसते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फूड डिलीवर करने वाली पॉपुलर कंपनी Zomato अब आपको घर जैसा खाना उपलब्ध कराएगी। Zomato ने इसके लिए एक खास सर्विस शुरू की है जिसका नाम Zomato Everyday रखा गया है। हालांकि कंपनी ने इस सर्विस को अभी गुड़गांव के चुनिंदा इलाकों में ही शुरू किया है।

Zomato Everyday के तहत आपको केवल 89 रुपये की शुरुआती कीमत पर ही अच्छी क्वालिटी का खाना मिलेगा। कंपनी के CEO और फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है। गोयल ने कहा कि अब हमारे कस्टमर्स रोजाना हेल्दी और बेहतर खाना खा सकेंगे।

दीपिंदर गोयल ने कहा, “Zomato Everyday आपको घर जैसा खाना परोसेगा, जिसे खाकर आप घर जैसा महसूस करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे फूड पार्टनर होम शेफ के साथ कोलैबोरेट करते हैं। वे सभी रेसिपी को प्यार और केयर के साथ तैयार करते हैं, ताकि आप कम समय में और कम कीमत पर घर जैसे खाने का लुत्फ उठा सकें। इसे बनाने के लिए बेहतर इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बना भोजन न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है।”

ल्ड मेंबरशिप सर्विस

इसके पहले जोमैटो ने हाल ही में गोल्ड लॉयल्टी प्रोग्राम को एक बार फिर शुरू करने का ऐलान किया था। इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए तीन महीने के लिए आपको 149 रुपये देने होंगे। इसमें यूजर्स को रेस्टोरेंट में खाने पर डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा। इसे कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और एक महीने के भीतर ही इसमें 9 लाख से भी ज्यादा मेंबर्स जुड़ चुके हैं।