Indian Startups layoffs : आर्थिक मंदी के गहराते बादल, भारतीय में शुरु हुआ छंटनी का दौर

Indian Startups layoffs: विश्व की दिग्गज कंपनियों में शुरु हुआ छंटनी का सिलसिला अब भारत में असर दिखा रहा है। बीते कुछ महीनों में भारत के कम से कम ८२ स्टार्टअप्स ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है, जिससे हजारों लोग इसका शिकार हुए हैं. इसे वैश्विक आर्थिक मंदी के लक्षण भी कहा जा रहा है, जिसके और अधिक गहरे होने के आसार हैं।

पूरी दुनिया में चल रही छंटनी

गौरतलब है की नौकरी से निकालने का सिलसिला पूरी दुनिया में जारी है। टेक कंपनियों की बात करें तो इस साल जनवरी महीने में 84,714 लोगों की और फरवरी में 36,491 कर्मचारियों की छंटनी की गई. मार्च महीने में एसेंचर (Accenture) और इनडीड (InDeed) के अलावा रूफस्टॉक (RoofStock), ट्विच (Twitch), अमेजन (Amazon), लिवस्पेस (LivSpace), कोर्स हीरो (Course Hero), क्लावियो (Clavio), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta), वाई कम्बिनेटर (Y Combinator), सेल्सफोर्स (SalesForce), एटलासियन (Atlasian), सिरीयस एक्सएम, अलेर्जो, सेरेब्रल, वायमो, थॉटवर्क्स जैसी कंपनियां छंटनी कर चुकी हैं. आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया में टेक कंपनियां इस साल अब तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों को काम से निकल चुकी हैं.

100 फीसदी कर्मचारियों को निकाल चुके

हैरानी की बात यह है कि ऐसे भी स्टार्ट अप हैं, जिन्होंने अपने १०० फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।  बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक 16 स्टार्टअप्स अपने 100 फीसदी कर्मचारियों को निकाल चुके हैं. इनमें से तीन स्टार्टअप कंपनियां भारत की हैं. बेंगलुरू बेस्ड वीट्रेड (WeTrade) और डीयूएक्स एजुकेशन (DUX Education) तथा चेन्नई की फिपोला (Fipola) ने अपने सभी कर्मचारियों को बाहर किया है. भारतीय स्टार्टअप्स में छंटनी का आंकड़ा अभी बढ़ने की ही आशंकाएं हैं.

छंटनी में आगे स्टार्टअप

भारतीय स्टार्टअप्स में भी सबसे ज्यादा छंटनी एडुटेक सेक्टर में हो रही हैं. Inc42 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सेक्टर के 19 स्टार्टअप अब तक छंटनी कर चुके हैं, जिनमें सिर्फ चार यूनिकॉर्न ने ही करीब 8,500 लोगों को काम से निकाला है. खबर के अनुसार, कर्मचारियों की छंटनी करने के मामले में बायजुज (BYJU’S), ओला (Ola), ओयो (OYO), मीशो (Meesho), एमपीएल (MPL), लिवस्पेस (LivSpace), इन्नोवेशर (Innovaccer), उड़ान (Udaan), अनएकैडमी (Unacademy) और वेदांतु (Vedantu) जैसे नाम आगे हैं.

लगातार जारी है दौर

होम इंटीरियर कंपनी लिवस्पेस ने हाल ही में करीब 100 लोगों की छंटनी की है. इसी तरह दुकान (DuKaan) ने दूसरे राउंड की छंटनी में 60 लोगों को काम से निकाला है. हेल्थकेयर यूनिकॉर्न प्रिस्टीन केयर (Pristyn Care) ने 350 कर्मचारियों की छंटनी की है. वहीं ग्लोबल डिलीवरी मैनेजमेंट कंपनी फारआई (FarEye) ने फरवरी महीने में 90 लोगों को काम से निकाला है. सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट (ShareChat) ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

Leave a Comment