Indian Stock Market Closes In Red Due To Fed Reserve Rate Hike Sensex Fells 300 Points

Stock Market Closing On 23rd March 2023: अमेरिकी फेड रिजर्व के फैसले का असर भारतीय बाजार में गुरुवार को देखने को मिला। अमेरिकी फेड रिजर्व के एक चौथाई फीसदी ब्याज दरें बढ़ाने के बाद और भारतीय बाजार सुबह तेजी के साथ खुले थे. लेकिन यूरोपीय मार्वेâट में मचे भूचाल का असर भारतीय बाजारों पर पड़ा और दोपहर बाद रेड सिंग्लन शुरु हो गया। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 290 अंकों की गिरावट के साथ 57,925 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंकों की गिरावट के साथ 17,077 अंकों पर बंद हुआ है. शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 2571.0 लाख करोड़ रुपये पर आ गिरा है तो बुधवार को 257.99 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों को 89,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. जबकि बैंकिंग, आईटी, एनर्जी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 13 तेजी के साथ तो 17 गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 20 तेजी के साथ तो 30 गिरकर बंद हुए.

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 57,919.44 58,396.17 57,838.85 -0.51%
BSE SmallCap 27,146.37 27,254.70 27,109.13 -0.13%
India VIX 14.49 15.06 13.90 -2.14%
NIFTY Midcap 100 29,916.70 30,071.60 29,884.15 -0.41%
NIFTY Smallcap 100 9,075.50 9,125.60 9,063.80 -0.43%
NIfty smallcap 50 4,152.10 4,166.85 4,140.30 -0.30%
Nifty 100 16,958.15 17,075.70 16,929.50 -0.40%
Nifty 200 8,899.40 8,956.65 8,887.60 -0.40%
Nifty 50 17,076.90 17,205.40 17,045.30 -0.44%

सबसे अधिक उतार छड़ाव वाले शेयर्स

आज के कारोबार में हिंडाल्को का स्टॉक 1.54 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.22 फीसदी, नेस्ले 1.19 फीसदी, भारती एयरटेल 0.91 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.84 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है तो एसबीाई 1.69 फीसदी, बजाज ऑटो 1.55 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.49 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.48 फीसदी, विप्रो 1.34 फीसदी, रिलायंस 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.