Share Market Closing On 22nd March 2023: लगातार गिरावट झेलने के बाद भारतीय बाजार फिर ग्रिन सिंगनल देने लगे हैं। लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. बैंकिंग और एफएमसीजी स्टॉक्स से मिले सहारे के बाद भारतीय बाजार को मुस्कुराने की वजह मिली। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 140 अंकों के उछाल के साथ 58,214 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 17,151 अंकों पर बंद हुआ है.
आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि मीडिया, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. आज के ट्रेड में फिर से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 10 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ तो 16 गिरावट के साथ बंद हुए.
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.82% गिरा
आज अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 8 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली है। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.82% गिरा है। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स का शेयर भी 1.35% टूटा है। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी और टोटल गैस के शेयर में 5-5% की तेजी रही।